Advertisement
पेट्रोल पंप मालिक पर चलायी गोली, बचे
मतकमा चौक के पास हुई घटना व्यवसायियों में रोष, पहरे की मांग भुरकुंडा : बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल स्थित दानिश फ्यूल स्टेशन के संचालक दानिश मासूम पर रविवार रात 10 बजे अपराधियों ने मतकमा चौक पर गोली चलायी. हालांकि इस घटना में दानिश बच गये. अपराधी तीन की संख्या में थे. दानिश अपनी कार […]
मतकमा चौक के पास हुई घटना
व्यवसायियों में रोष, पहरे की मांग
भुरकुंडा : बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल स्थित दानिश फ्यूल स्टेशन के संचालक दानिश मासूम पर रविवार रात 10 बजे अपराधियों ने मतकमा चौक पर गोली चलायी. हालांकि इस घटना में दानिश बच गये. अपराधी तीन की संख्या में थे. दानिश अपनी कार से पेट्रोल पंप के सेल का पैसा लेकर अपने घर रिवर साइड जा रहे थे. बाइक सवार तीनों अपराधी वहीं से उनके पीछे लग गये.
मतकमा चौक के समीप जैसे ही अपनी कार से दानिश फिटनेस प्लानेट जिम के पास पहुंचे, बाइक के बीच में बैठा अपराधी अपनी कमर से पिस्तौल निकालने लगा. अपराधियों के पीछा करने से दानिश पहले से सतर्क थे और अपनी कार अपराधियों की बाइक की तरफ मोड़ दिया. जिससे बाइक सवार तीनों अपराधी अनियंत्रित हो गये और गोली दूसरी दिशा में फायर हो गयी. इसके बाद दानिश तेजी से गाड़ी को भगाते हुए रिवर साइड पहुंच गये. इस दौरान अपराधियों ने कुछ दूर तक दानिश का पीछा भी किया. घटना के बाद सुबह इस संबंध में पेट्रोल पंप संचालक ने भुरकुंडा थाना को लिखित सूचना दी है.
घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. इधर व्यवसायियों ने इस घटना पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि मतकमा चौक पर सुनसान रहता है. भुरकुंडा को फोरलेन से जोड़ने का सुगम मार्ग यही है. इसलिए यहां पुलिस का पहरा होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement