Advertisement
कैदी वार्ड में चल रहा था रेस्टोरेंट
कार्रवाई. रामगढ़ उपकारा में सुबह-सुबह पड़ा प्रशासन का छापा जेल से रामगढ़ के व्यवसायियों को मोबाइल फोन पर मिल रही धमकी के मद्देनजर रामगढ़ में सुबह पांच बजे से आठ बजे तक छापामारी की. जेल में रेस्टोरेंट चलाये जाने की बात सामने आयी. भारी मात्रा में खुले व पैकेट बंद खाद्य पदार्थ जब्त किये गये. […]
कार्रवाई. रामगढ़ उपकारा में सुबह-सुबह पड़ा प्रशासन का छापा
जेल से रामगढ़ के व्यवसायियों को मोबाइल फोन पर मिल रही धमकी के मद्देनजर रामगढ़ में सुबह पांच बजे से आठ बजे तक छापामारी की. जेल में रेस्टोरेंट चलाये जाने की बात सामने आयी. भारी मात्रा में खुले व पैकेट बंद खाद्य पदार्थ जब्त किये गये. छापामारी में कोई मोबाइल नहीं मिला. जेल प्रशासन ने गेट खोलने में 20 से 25 मिनट का समय लिया.
रामगढ़ : व्यवसायियों को जेल से मिल रही धमकी के मद्देनजर रामगढ़ प्रशासन ने रविवार के अहले सुबह लगभग पांच बजे से आठ बजे तक रामगढ़ उपकारा में छापामारी की. इसका नेतृत्व रामगढ़ की एसडीओ संगीता लाल व सीओ कुंवर सिंह पाहन कर रहे थे. छापामारी के क्रम में कैदी वार्ड में रेस्टोरेंट चलाये जाने की बात सामने आयी. काफी मात्रा में खाद्य पदार्थ जब्त किये गये. एयरटेल कपंनी का सेटअप बॉक्स व रिमोट भी जब्त किया गया. लेकिन टीवी नहीं मिला.
टीवी को छापामारी प्रारंभ होते ही गायब कर दिया गया. जेल के खाली पड़े सेल में अंधेरा कर खाद्य सामग्री रखी गयी थी. छापामारी में सबसे आश्चर्यजनक बात यह थी कि जब प्रशासन व पुलिस के लोग जेल गेट पहुंचे तो जेल प्रशासन ने गेट खोलने में 20 से 25 मिनट का समय लिया. छापामारी में रामगढ़ के एसडीपीओ दीपक कुमार, मुख्यालय डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी समेत रामगढ़, रजरप्पा व रामगढ़ थाना के पुलिस कर्मी काफी संख्या में शामिल थे.
बड़े पैमाने पर जब्त की गयी खाद्य सामग्री
छापामारी में काफी मात्रा में खाद्य सामग्री मिले. सभी खाद्य पदार्थ ब्रांडेड कपंनियों के हैं. जब्त किये गये खाद्य सामग्रियों में चूड़ा, अरहर दाल, उसना चावल, अरवा चावल, गोटा मूंग, काबुली चना, देशी चना, मसूर दाल, मूंग दाल, गोटा उड़द, चीनी, मटर, दाल, राजमा, सूखा हरा मटर, गोलकी, चना दाल, मैदा, लहसुन, टमाटर,
धनिया पत्ता, अदरक, नमक, सरसो तेल 20 किलो, फॉरच्यून कंपनी का सोयाबीन बड़ी, चायपत्ती, अमूल दूध, सर्फ डिटरजेंट पाउडर, मारगो साबुन, डिटॉल साबुन, लक्स, विम बार 17 पीस, कॉलगेट, ऑडोमॉस, उजाला, मैक्सो छाप मच्छर अगरबत्ती, माचिस, जीरा, रिफाइंड तेल एक टीना, हार्पिक, लिज्जत पापड़, हल्दी, कस्तूरी मेथी, काजू, एमडीएच व किचन किंग मसाला, स्पाइंटर शाही पनीर मसाला, मीट मसाला, चाट मसाला, सत्तू 30 पैकेट, सूजी, बेसन, गरम मसाला गोटा एक केजी, लाइफ ब्वाय साबुन, गरी गोला, सेवई, किसमिस, आलू, प्याज 40 केजी, गोल्ड फ्लैक किंग साइज व छोटा सिगरेट, रजनीगंधा 60 पीस, तुलसी एक डब्बा, खुला व पैकेट वाला पोस्ता, पपीता, तरबूज, तेजपत्ता, चिप्स, गुड़, टॉमेटो, चिल्ली व सोया सॉस, अंडा, फेवी क्वीक, प्रेशर कुकर, दो गमला, दो बेलन, छीलनी, फ्राई पेन, अल्यूमीनियम देग बड़ा, स्टील का पतीला, अल्यूमीनियम ढक्कन बड़ा, दो कोयला चूल्हा, कोयला, चाकू, चटाई, मॉर्टिन हीट, अल्यूमीनियम कड़ाही, तिरपाल, छोलनी समेत अनेक सामान जब्त किये गये.
प्रशासन पर उठे सवाल
रामगढ़ उपकारा को प्रारंभ हुए दो से तीन महीने ही हुए हैं. लेकिन अब तक कई बार जेल में छापा पड़ चुका है. जेल में एक बार कैदियों के दो गुट में मारपीट भी हो चुकी है. मारपीट में जेलर भी घायल हो गये थे. अब बड़े पैमाने पर खाद्य व आपत्तिजनक सामान मिले हैं. इसके बाद क्या जेल प्रशासन पर कोई कार्रवाई होगी यह सवाल उठ खड़ा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement