10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मारुति वैन में लदा था कोयला, जब्त, सात गिरफ्तार

मांडू़ : वन विभाग द्वारा गठित छापामारी टीम ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार रात वन परिसर कार्यालय के समीप हेसागढ़ा वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर स्टीम कोयला ले जा रहे चार मारूति वैन को जब्त करते हुये सात चालक व उप चालक को गिरफ्तार करने में सफल रही. जबकि एक चालक भागने में सफल […]

मांडू़ : वन विभाग द्वारा गठित छापामारी टीम ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार रात वन परिसर कार्यालय के समीप हेसागढ़ा वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर स्टीम कोयला ले जा रहे चार मारूति वैन को जब्त करते हुये सात चालक व उप चालक को गिरफ्तार करने में सफल रही.
जबकि एक चालक भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार मांडू रेंजर दिवाकर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि हेसागढ़ा वन क्षेत्र से अवैध उत्खनन कर स्टीम कोयला लोड कर चार मारूति वैन संख्या बीइक्यू-9263, बीआर 13पी-2000, डब्लूबी 20बी-0491 व डब्लूबी 02एस-3917 हजारीबाग की ओर जा रही है.
रेंजर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों मारूति वैन को पकड़ लिया तथा सात चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया. जब्त वैन को चरही वन परिसर कार्यालय ले गये. सभी गिरफ्तार चालक व उपचालक तथा एक फरार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर शनिवार को केंद्रीय कारा रामगढ़ भेज दिया. छापामारी टीम में मांडू रेंजर दिवाकर सिंह, कुजू रेंजर विनय कुमार, वनपाल एसएन सिंह, प्रभात कुमार, गणेश राम, वनरक्षी राजेंद्र प्रसाद, ललन सिंह, मथुरा गोप शामिल थे.
जब्त वैन में करीब 120 बोरी अवैध स्टीम कोयला लोड बताया जाता है. वन विभाग के छापामारी टीम ने मो इम्तियाज ग्राम पउता मुफस्सील हजारीबाग, टुनटून सिंह व मनोज कुमार परासी ईचाक, प्रकाश मेहता ग्राम सेरवा मुफस्सील हजारीबाग, सुजीत कुमार पदमा, द्वारिका प्रसाद ग्राम सरोनीकना मुफस्सील व गिरधारी कुमार गुंजा ईचाक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि टिंकू कुमार ग्राम गुंजा ईचाक हजारीबाग निवासी भागने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें