Advertisement
माता वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव शुरू
गाजे-बाजे के साथ मंदिर से निकली कलश यात्रा शोभा यात्रा में झांकियां, घोड़े व रथ शामिल रामगढ़ : झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के 25वें वर्षगांठ पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान शनिवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. शनिवार की सुबह मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा […]
गाजे-बाजे के साथ मंदिर से निकली कलश यात्रा
शोभा यात्रा में झांकियां, घोड़े व रथ शामिल
रामगढ़ : झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के 25वें वर्षगांठ पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान शनिवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. शनिवार की सुबह मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में श्रद्धालु महिलाएं पीले व पुरुष लाल रंग के परिधान पहन माता की चुनरी ओढ़े हुये थे.
वार्षिकोत्सव के धार्मिक अनुष्ठानों के यजमान महेश मारवाह व उनकी धर्मपत्नी वीणा मारवाह कलश यात्रा के आगे-आगे चल रहे थे. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर झंडा चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, लोहार टोला होते हुये चट्टी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंची. यहां पूजा कर कलश में जल उठाया गया. इसके बाद मंदिर पहुंच कर कलश यात्रा संपन्न हुआ.
कलश यात्रा में झांकियां थी शामिल
: कलश यात्रा में अनेक झांकियों को भी शामिल किया गया था. कलश यात्रा में माता वैष्णो देवी, माता वैष्णो देवी की गुफा, बजरंगबली, गणेश भगवान की झांकी समेत नौ देवियों की जीवंत झांकी को शामिल किया गया था. साथ ही कलश यात्रा में घोड़ों को भी शामिल किया गया था. इसके अलावा भजन गायक कमल बगड़िया, ध्रुव सिंह व उनके दल द्वारा कलश यात्रा में भजन गायन किया जा रहा था.
अनेक स्थानों पर कलश यात्रा व श्रद्धालुओं का किया गया स्वागत: कलश यात्रा व इसमें शामिल श्रद्धालुओं का अनेक स्थान पर स्वागत किया गया. रामगढ़ गुरुद्वारा के समक्ष श्री गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा, गांधी चौक पर पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के लोगों द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया गया. साथ ही यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व फल की भी व्यवस्था की गयी थी.
कलश यात्रा में शामिल लोग: कलश यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुये. शामिल लोगों में मनोहर लाल मारवाह, विश्वनाथ अरोरा, राजेंद्र पाल मारवाह, रमण मेहरा, मंजीत साहनी, जेके शर्मा, हेमेंद्र सोंधी, सुरेंद्र सोबती, राजीव चड्ढा, सकत्तर लाल सिल्ली, सुखदेश भनोट, राजकमल धमीजा, ओमकार मलहोत्रा, जितेंद्र कैंथ, मनीष मारवाह, प्रेम कपूर, अंजू चड्ढा, संगीता मारवाह, वीणा मारवाह, आशा मारवाह, निर्मला खोसला, मंजू कक्कड़ आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement