18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथारा, अरगड्डा, चरही व कुजू विजयी

उदघाटन. सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन उरीमारी : सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मंगलवार को सयाल के हिल व्यू स्टेडियम में बरका-सयाल क्षेत्र के जीएम प्रकाश चंदा ने झंडोत्तोलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर जीएम ने कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जिसमें कम […]

उदघाटन. सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन
उरीमारी : सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मंगलवार को सयाल के हिल व्यू स्टेडियम में बरका-सयाल क्षेत्र के जीएम प्रकाश चंदा ने झंडोत्तोलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर जीएम ने कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जिसमें कम समय में मनोरंजन व रिजल्ट आ जाता है. यह खेल गांव से लेकर पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. फुटबॉल मेरा भी पसंदीदा खेल है.
उन्होंने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र खेलों के बेहतरीन मेजबानी के लिए पूरे सीसीएल में जाना जाता है. अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट को हम सब टीम वर्क के तहत सफल बना कर हम सब पुन: अपने क्षेत्र का गौरव को बढ़ाने का काम करें. उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत लगा रहता है. आज हारने वाला कल विजेता बन सकता है. गुब्बारा उड़ा कर खेल शुरू करने की घोषणा की गयी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 12 फरवरी को हिल व्यू स्टेडियम सयाल में होगा.
मौके पर जीएम संचालन केपी सिंह, एसओपी वीएसपी सिन्हा, पीओ उरीमारी प्रशांत वाजपेयी, बीबी मिश्रा, यूएस सिंह, पीके सिन्हा, ए कुमार, आइडीपी सिंह, संजय कुमार, डीके रामा, डीएवी के प्राचार्य यूके रॉय, संजीव बेदिया, दिलीप कुमार यादव, अशोक कुमार शर्मा, शिव शंकर सिंह, आरएस शाही, बासदेव साव, सुखदेव प्रसाद, सतीश सिन्हा, जेपीएन सिन्हा, खजांची राम, अजय पांडेय, बचन पांडेय,अर्जुन सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
टूर्नामेंट को सफल बनाने में आरके डोरा, केदार राम, रोतिन दत्ता, वीरेंद्र पासवान, मोतीलाल सिंह, जेपी सिंह, नरेश कुम्हार, सोमरा उरांव, तूरा मांझी, सोनाराम हेंब्रम, अजय कुमार, मिस मैरी, ललिता, निर्भय शंकर, गंगश्वर महतो, सुखदेव उरांव, सेराज, श्रीकांत गुप्ता आदि सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें