Advertisement
10 वर्षों का प्रयास सफल रहा
एनएच-33 बिजुलिया तालाब रोड से टायर मोड़ तक सड़क निर्माण होगा रामगढ़ : एनएच-33 बिजुलिया तालाब रोड से टायर मोड़ तक सड़क निर्माण के लिए पिछले 10 वर्षों से लगातार प्रयास किया गया है. इतने वर्षों के प्रयास के बाद तकनीकी अड़चनों को दूर कर सड़क निर्माण का मार्ग बना है. उक्त बातें स्थानीय विधायक […]
एनएच-33 बिजुलिया तालाब रोड से टायर मोड़ तक सड़क निर्माण होगा
रामगढ़ : एनएच-33 बिजुलिया तालाब रोड से टायर मोड़ तक सड़क निर्माण के लिए पिछले 10 वर्षों से लगातार प्रयास किया गया है. इतने वर्षों के प्रयास के बाद तकनीकी अड़चनों को दूर कर सड़क निर्माण का मार्ग बना है. उक्त बातें स्थानीय विधायक सह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने गुरुवार को सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में कही.
उन्होंने कहा कि यह सब नेक इरादा से ही हुआ है. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के 50 लाख की राशि विधायक मद से छावनी को दी जायेगी. वर्ष 2017 तक जिला को खुले में शौच मुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहरी पेयजल आपूर्ति फेज-टू के लिए 22 करोड़ 45 लाख की राशि स्वीकृत की गयी है. कार्यक्रम का संचालन नीरज मंडल ने किया.
सभा में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष संजीत सिंह छोटू सिंह, वार्ड सदस्य कैलाश मुंडा, रेणू सिंह व पुरनी देवी, आजसू के जिला सचिव मनोज कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि बिमल बुधिया, छावनी परिषद स्वच्छता दूत राजू चतुर्वेदी, लालबिहारी महतो, अरुण महतो, मधु गुप्ता, रामजी सिंह, वकील सिंह, दिनेश कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, चिंतामणी पटेल, सदन सिंह, मनीष गोयल, प्रो पूर्णकांत कुमार, बबलू मोदी, संदीप महतो, प्रणव सिंह, प्रदीप सिंह, अनिल कुमार सिंह,जगदीश शर्मा, वीरू सिंह, रमेश झारखंडी, अलख निरंजन, विशाल साव आदि मौजूद थे. इससे पूर्व सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश चौधरी का स्वागत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement