27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सयाल क्षेत्र में औसतन 54 फीसदी वोट

सयाल क्षेत्र में अौसतन 54 फीसदी वोट सयाल उत्तरी में 51.41, दक्षिणी में 57.18, केके में 54.99 मतदान हुआ. मतदान करने जा रहे चार घायल.फोटो 28गिद्दी7,8,9,10,11-वृद्ध मतदाता, सयाल बूथ पर मतदान करने पहुंचे लोग, सुरक्षा में लगे पुलिस बल, जिप उम्मीदवार अर्चना, जिप उम्मीदवार रीना, 28 उरीमारी 01-सुनीता उरीमारी. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का […]

सयाल क्षेत्र में अौसतन 54 फीसदी वोट सयाल उत्तरी में 51.41, दक्षिणी में 57.18, केके में 54.99 मतदान हुआ. मतदान करने जा रहे चार घायल.फोटो 28गिद्दी7,8,9,10,11-वृद्ध मतदाता, सयाल बूथ पर मतदान करने पहुंचे लोग, सुरक्षा में लगे पुलिस बल, जिप उम्मीदवार अर्चना, जिप उम्मीदवार रीना, 28 उरीमारी 01-सुनीता उरीमारी. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 नवंबर को कोयलांचल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कोयलांचल के पतरातू प्रखंड के सयाल उत्तरी, सयाल दक्षिणी व सयाल केके में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की खबर है. सुबह सात बजे से ही कोयलांचल के विभिन्न बूथों पर वोट देने के लिए मतदाताओं की भीड़ लगी हुई थी. सयाल उत्तरी में 51.41 प्रतिशत वोट हुआ, वहीं सयाल दक्षिणी 57.18 प्रतिशत तथा सयाल केके पंचायत में 54.99 प्रतिशत मतदान हुआ है. सयाल उत्तरी में 2645 मतदाताओं ने वोट किया. यहां पर कुल 5141 मतदाता है. बूथ संख्या 41 पर 248, 42 पर 162, 43 पर 150, 44 पर 214, 45 पर 80, 46 पर 278, 47 पर 219, 48 पर 177, 49 पर 280, 50 पर 303, 51 पर 272, 52 पर 262 वोट पडे़, वहीं सयाल दक्षिणी में 3081 मतदाताओं में से 1762 ने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां पर बूथ संख्या 53 पर 96, 54 पर 151, 55 पर 141, 56 पर 172, 57 पर 45, 58 पर 119, 59 पर 73, 60 पर 105, 61 पर 298, 62 पर 111, 63 पर 263, 64 पर 188 वोट पडे़ तथा सयाल केके पंचायत में बूथ संख्या 65 पर 104, 66 पर 104, 67 पर 84, 68 पर 77, 69 पर 59, 70 पर 86, 71 पर 57, 72 पर 162, 73 पर 165, 74 पर 103, 74 पर 123 वोट पडे़. निविर्तमान जिप सदस्य अर्चना ने सयाल के आंबेडकर भवन स्थित बूथ पर मतदान किया. उन्होंने अच्छे रोट की उम्मीद जतायी. जिप उम्मीदवार रीना देवी ने भी अच्छी वोटिंग की बात कही. सुमित्रा व जिप उम्मीदवार सुनीता देवी ने भी अपने पक्ष में मतदान का दावा किया. जिप उम्मीदवार राखी देवी ने भी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. मतदान के लिए जा रहे चार व्यक्ति घायल मतदान करने के लिए जा रहे चार लोग मोटरसाइकिल व स्कूटी के सीधी टक्कर में घायल हो गये. घटना सयाल पोड़ा गेट रेलवे क्रांसिग के निकट हुई. सीसीएलकर्मी गयासुद्दीन अपनी पत्नी सकुना खातून के साथ वोट देने के लिए सयाल रेस्ट हाउस बूथ पर जा रहे थे. उधर से वोट देकर आ रहे स्कूटी सवार दिलीप व खादिम से सीधा टक्कर हो गयी. इस घटना में गयासुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें सीसीएल अस्पातल गांधीनगर रेफर किया गया है. पत्नी को पैर में चोट है. दिलीप व खादीम को भुरकुंडा अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है. मतदाताओं में उमंग पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उमंग देखा गया. मतदाता अपने-अपने पसंद के उम्मीदवारों को वोट देने के बाद बूथ के बाहर जमेे रहे. विभिन्न पदों के उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट कराने के लिए वाहनों से बूथ तक पहुंचाते देखा गया. युवा से लेकर वृद्ध तक वोट देने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे. मतदान के बाद हार-जीत की चर्चा तेज हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें