ओके- 672 पद के लिए 1525 उम्मीदवार मैदान में चुनाव सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी रामगढ़. रामगढ़ जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गोला, दुलमी व चितरपुर प्रखंड में 22 नवंबर को मतदान होना है. इन तीनों प्रखंडो के 672 पदों के लिए कुल 12,525 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें जिला परिषद के छह पदों के लिए 11 महिलाएं व 35 पुरुष कुल 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पंसस के 57 पदों के लिए 117 महिलाएं व 123 पुरुष कुल 240 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मुखिया पद के 44 पदों के लिए 152 महिलाएं, 172 पुरुष कुल 327 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वार्ड सदस्य के 565 पदों के लिए 460 महिलाएं, 552 पुरुष कुल 912 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं. गोला प्रखंड से जिप सदस्य के तीन, दुलमी प्रखंड से एक तथा चितरपुर प्रखंड से जिप सदस्य के दो पद हैं. पंसस के लिए गोला से 30, दुलमी से 13 व चितरपुर से 14 पद हैं. मुखिया के लिए गोला से 21, दुलमी से 10 तथा चितरपुर से 13 पद हैं. वहीं वार्ड सदस्य के गोला प्रखंड में 294, दुलमी प्रखंड में 129 तथा चितरपुर प्रखंड में 142 पद हैं. आज रामगढ़ महाविद्यालय से इन स्थानों पर मतदान कराने के लिए मतदान कर्मी चुनाव सामग्री लेकर रवाना हुए.191592 मतदाता करेंगे मतदान: तीन प्रखंड दुलमी, चितरपुर व गोला के कुल 191592 मतदाता 22 नवंबर को अपना मत डालेंगे. गोला प्रखंड में कुल मतदाता 1,01,027 हैं. जिनमें से महिला 47,935 तथा पुरुष 53,092 हैं. चितरपुर प्रखंड में कुल 47,559 मतदाता हैं. जिनमें से महिला 22,114 तथा पुरुष 25,445 हैं. वहीं दुलमी प्रखंड में कुल मतदता 43,006 हैं. जिनमें से महिला 20,480 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 22,526 है.
लेटेस्ट वीडियो
ओके- 672 पद के लिए 1525 उम्मीदवार मैदान में
ओके- 672 पद के लिए 1525 उम्मीदवार मैदान में चुनाव सामग्री लेकर बूथों के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी रामगढ़. रामगढ़ जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गोला, दुलमी व चितरपुर प्रखंड में 22 नवंबर को मतदान होना है. इन तीनों प्रखंडो के 672 पदों के लिए कुल 12,525 उम्मीदवार चुनाव मैदान में […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
