28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्ताचलगामी सूर्य का अर्घ्य आज

अस्ताचलगामी सूर्य का अर्घ्य आज घाटों की साफ-सफाई पूरी, कई जगहों पर लगाये गये हैं तोरणद्वारफोटो 16गिद्दी15, 16-खरना के पूर्व पूजा करती छतव्रती 16गिद्दी17-खरना पर बैठी मुखिया उम्मीदवार गिद्दी(हजारीबाग). छठव्रतियों ने शाम को स्थानीय नदी, तालाब, कुओं पर स्नान कर पूजा -अर्चना की. इसके बाद छठव्रतियों ने खरना के रूप में प्रसाद ग्रहण किया. छठ […]

अस्ताचलगामी सूर्य का अर्घ्य आज घाटों की साफ-सफाई पूरी, कई जगहों पर लगाये गये हैं तोरणद्वारफोटो 16गिद्दी15, 16-खरना के पूर्व पूजा करती छतव्रती 16गिद्दी17-खरना पर बैठी मुखिया उम्मीदवार गिद्दी(हजारीबाग). छठव्रतियों ने शाम को स्थानीय नदी, तालाब, कुओं पर स्नान कर पूजा -अर्चना की. इसके बाद छठव्रतियों ने खरना के रूप में प्रसाद ग्रहण किया. छठ पर्व को लेकर पूरे गिद्दी कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. इस इलाके में दूध की ब्रिकी लगभग 30 क्विटंल से अधिक हुई है. डेयरी दूध लेने के लिए गिद्दी चौक में लोगों की काफी भीड़ लगी रही. बाजार में फलों की कई दुकानें लगी हुई हैं. गिद्दी, रैलीगढ़ा सहित कई जगहों पर बड़े-बड़े तोरणद्वार बनाये गये हैं. विद्युत सज्जा की व्यवस्था की गयी है. घाटों की साफ-सफाई करने में गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, वाशरी कॉलोनी सहित गांवों में कई युवक लगे हुए हैं. मंगलवार को छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. विभिन्न पंचायत की मुखिया उम्मीदवार भी छठ कर रही हैं. गिद्दी ख पंचायत की मुखिया उम्मीदवार प्रेमलता सिन्हा, रानी सिंह ने उपवास रखकर खरना किया. मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें