21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्प दंश से युवक की मौत, इलाज में लापरवाही पर उग्र हुए लोग

विरोध प्रदर्शन किया डीसी से करेंगे शिकायत भुरकुंडा : बासल थाना अंतर्गत नया टोला बलकुदरा निवासी धनेश्वर मुंडा के पुत्र राजकुमार मुंडा (22) की सर्प दंश से मौत हो गयी. इससे पूर्व उसे स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय कंपनी के अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. यहां चिकित्सक ने कहा कि राजकुमार मुंडा की हालत […]

विरोध प्रदर्शन किया डीसी से करेंगे शिकायत
भुरकुंडा : बासल थाना अंतर्गत नया टोला बलकुदरा निवासी धनेश्वर मुंडा के पुत्र राजकुमार मुंडा (22) की सर्प दंश से मौत हो गयी. इससे पूर्व उसे स्थानीय ग्रामीणों ने स्थानीय कंपनी के अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. यहां चिकित्सक ने कहा कि राजकुमार मुंडा की हालत ठीक है.
चिंता की बात नहीं है. कुछ घंटे के बाद फिर उसी चिकित्सक ने कहा कि राजकुमार को बाहर ले जाइये. हालत गंभीर है. आनन-फानन में ग्रामीण उसे रांची ले गये. वहां एक निजी अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि राजकुमार मुंडा 14 सितंबर को बकरी चराने गया था. जहां उसे सांप ने डंस लिया था. इधर, राजकुमार की मौत के बाद ग्रामीण उसके शव को लेकर गांव लौटे. कंपनी के चिकित्सक के द्वारा इलाज में बरती गयी लापरवाही के विरोध में प्रदर्शन किया.
कहा कि पूरे मामले की शिकायत रामगढ़ डीसी से की जायेगी. चिकित्सक की लापरवाही के कारण राजकुमार की मौत हुई है. विरोध प्रदर्शन वालों में मुखिया विजय मुंडा, सुशील मुंडा, विकास चंद्र कौर, अमित तांबा, अनिल मुंडा, झलकू मुंडा, सतीश मुंडा, लालमुनी, मदन साहू, मुकेश मुंडा, विजयंत साहू, सुनील मुंडा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें