14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुजू पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़ा

रामगढ़ : कुजू पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार में तीन अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. तीनों अपराधियों को कुजू पुलिस ने पैंकी जंगल से अपराध की योजना बनाते पकड़ा. कई अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधियों ने कई कांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है. उक्त […]

रामगढ़ : कुजू पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार में तीन अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की. तीनों अपराधियों को कुजू पुलिस ने पैंकी जंगल से अपराध की योजना बनाते पकड़ा. कई अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गये अपराधियों ने कई कांड में शामिल होने की बात स्वीकार की है. उक्त जानकारी गुरुवार को रामगढ़ थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में रामगढ़ के एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने दी. एसपी ने बताया कि तीनों अपराधी शूटर हैं.
उनलोगों ने रामगढ़ कोयलांचल में सुशील श्रीवास्तव गूट के लिए कई कार्य किया है. वे लोग अन्य अपराधी गूटों के लिए भी कार्य करते थे. पकड़े गये अपराधियों में कुजू ट्रांसपोर्ट नगर निवासी शंकर करमाली, बरकठ्ठी कुजू निवासी नौशाद उर्फ नाजिर व बोकारो के सेक्टर आठ डी निवासी प्रेम राम शामिल हैं. इसमें से प्रेम राम कुछ दिन पूर्व रामगढ़ में एक व्यक्ति संतोष महतो व कुजू के डीओ होल्डर की हत्या करने आये अरुण का भाई है.
एसपी ने बताया कि पैंकी जंगल में सात-आठ की संख्या में कुछ अपराधी जुटे थे. वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इस सूचना पर कुजू ओपी प्रभारी बालकृष्ण भगत, एएसआइ जेके सिंह के नेतृत्व में वहां पहुंच कर तीनों अपराधियों को पकड़ लिया. अन्य अपराधी भाग गये. अपराधियों ने बताया कि भागनेवालों में बरकठ्ठा निवासी बबलू उर्फ चौकलेट, सयाल के कैंप भुरकुंडा निवासी वकील राम के अलावा दो और शामिल थे.
पकड़े गये तीनों अपराधियों पर कई मामले दर्ज : पकड़े गये अपराधियों में कुजू ट्रांसपोर्ट नगर निवासी शंकर करमाली की खोज बबलू सोनकर हत्याकांड में की जा रही थी. वह पिछले छह वर्ष से फरार था.
उस पर कुजू में अपहरण, रंगदारी व रामगढ़ थाना में हत्या का मामला दर्ज है. उस पर धनबाद व ओड़िशा में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके पास से एक नाइन एमएम का पिस्टल, दो गोली व एक मोबाइल बरामद किया गया है. नौशाद रामगढ़ थाना के सतकौड़ी कांप्लेक्स स्थित नंदी एंड संस ज्वेलर्स में हुई डकैती का मुख्य अभियुक्त है. उस पर लगभग 12-14 मामले दर्ज हैं. उसे धनबाद, गिरिडीह आदि जिलों की पुलिस खोज रही थी.
नौशाद पर पुलिस इंसपेक्टर बीबी तिर्की के पैर में गोली मार कर घायल करने का भी आरोप है. उसके पास से एक कट्टा दो मोबाइल मिले हैं. प्रेम राम पूर्व में बबलू हत्याकांड में जेल जा चुका है. नौशाद व शंकर करमाली लंबे समय से फरार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें