हेडिंग-मांगें पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलन : मांझीफोटो 26गिद्दी1-अपनी बातें रखते मासस नेता व अन्यगिद्दी(हजारीबाग).नौ सूत्री मांगों को लेकर मासस ने शुक्रवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुंदरलाल बेदिया ने की. संचालन धनू महतो ने किया. धरनास्थल पर आयोजित सभा में मासस के प्रखंड सचिव आरडी मांझी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां किसान विरोधी है. उनके हित के लिए सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन धरातल पर दिखायी नहीं देती है. किसानों को समय पर खाद व बीज उपलब्ध नहीं कराया जाता है. उन्होंने सरकार से फसल बीमा को सरल करने की मांग की. उन्होंने बीडीओ से कहा कि एक सप्ताह के अंदर हमारी मांगों पर उचित कदम नहीं उठाया गया, तो पार्टी आंदोलन करेगी. सभा में सैनाथ गंझू, अमृत राणा, उमेश राम, बहादुर बेदिया, मनीष किस्कू, महादेव महली, रामकिशुन मुर्मू, मीना देवी, हरि प्रसाद, रामू सिंह, इसलाम अंसारी, राजकुमार लाल, बैजनाथ महतो आदि ने भी अपनी बातें रखी. सभा के बाद मासस का प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपा. धरना स्थल पर मेहीलाल महतो, रवि राणा, रामप्रसाद मांझी, चुरामन महतो, सुनील मांझी, तुलसी दास मांझी, विमली देवी, उगनी देवी, सरिता देवी, विमला देवी, एस देवी, संगीता लकड़ा, कृपा देवी, सीता देवी, गीता देवी, बुधनी देवी, तरवा देवी, धनंजय सिंह, कार्तिक मांझी, अमीन अंसारी, देवनारायण गोप, मंझला मांझी, अशोक उरांव, कालीदास मांझी, एन रजवार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-मासस ने प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया
हेडिंग-मांगें पूरी नहीं होने पर होगा आंदोलन : मांझीफोटो 26गिद्दी1-अपनी बातें रखते मासस नेता व अन्यगिद्दी(हजारीबाग).नौ सूत्री मांगों को लेकर मासस ने शुक्रवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुंदरलाल बेदिया ने की. संचालन धनू महतो ने किया. धरनास्थल पर आयोजित सभा में मासस के प्रखंड सचिव आरडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement