एक सितंबर से चयनित प्राइवेट लाइसेंसधारियों द्वारा जिले में शराब की बिक्री शुरू होगी. रामगढ़. जिले भर की शराब दुकानों की लाइसेंस प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. कुल 42 दुकानों की लाइसेंस प्रक्रिया के लिए 12 समूह बनाये गये थे. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 20 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किया गया था. जिला प्रशासन को 178 आवेदन प्राप्त हुए थे. शुक्रवार को ई-लॉटरी के माध्यम से समूहवार दुकानों की बंदोबस्ती की गयी. एक सितंबर से चयनित प्राइवेट लाइसेंसधारियों द्वारा जिले में शराब की बिक्री शुरू की जायेगी. समूहवार प्राप्त आवेदन के ग्रुप एक में 30 आवेदन, ग्रुप दो में नौ, ग्रुप तीन में 14, ग्रुप चार में 24, ग्रुप पांच में आठ, ग्रुप छह में दो, ग्रुप सात में छह, ग्रुप आठ में 16, ग्रुप नौ में 28, ग्रुप दस में 16, ग्रुप 11 में 13 तथा ग्रुप 12 में 12 आवेदन प्राप्त हुए थे. 12 समूहों के अंतर्गत 42 दुकानों के लिए 178 आवेदन प्राप्त हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

