आंधी-पानी ने कई गांवों में तबाही मचायीकई घरों के छप्पर उड़े, बिजली पोल व पेड़ गिरे फोटो फाइल 29आर-ई-ध्वस्त मकान, 29आर-एफ-घर से बाहर रहने के कारण बची बालिका, जी-आंधी पानी में गिरा पोल, एच-घायल नवजात बच्ची, आई-घायल दामाद, जे से एल तक घायल घर के लोग.प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ शहर व आसपास के इलाके में बुधवार की शाम करीब चार बजे तेज हवा व बारिश ने कई गांवों में तबाही मचायी. कई पेड़ गिर गये. बिजली पोल उखड़ गये. छत्तर मांडू पंचायत के महली चंडी गांव में खीरू मुंडा का घर ध्वस्त हो गया. नवजात समेत चार लोग घायल हो गये. घर में छठियारी में शामिल होने आये खीरू मुंडा का दामाद मनोज मुंडा ध्वस्त घर में दब गया था. मशक्कत के बाद उसे निकाला गया. घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहंुचाया गया. मनोज मुंडा, साबो देवी व फूलो देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. घटना में खीरू महतो के घर के सारे सामान व रखे अनाज बरबाद हो गये. जानकारी मिलते ही सीओ कुंवर सिंह पाहन, सीआइ अनिल कुमार, कर्मचारी यशवंत सिन्हा, जितेंद्र दूबे पहुंचे. कई होर्डिंग्स गिरे : आंधी- पानी में काफी नुकसान हुआ है. कई विद्युत पोल व पेड़ गिर गये. कई घरों के छप्पर उड़ गये. शहर में लगे कई बड़े होर्डिंग भी गिर गये हैं. मंगलवार को भी क्षेत्र में आंधी-पानी ने तबाही मचायी थी.
लेटेस्ट वीडियो
रामगढ़ में घर गिरा, चार घायल
आंधी-पानी ने कई गांवों में तबाही मचायीकई घरों के छप्पर उड़े, बिजली पोल व पेड़ गिरे फोटो फाइल 29आर-ई-ध्वस्त मकान, 29आर-एफ-घर से बाहर रहने के कारण बची बालिका, जी-आंधी पानी में गिरा पोल, एच-घायल नवजात बच्ची, आई-घायल दामाद, जे से एल तक घायल घर के लोग.प्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ शहर व आसपास के इलाके में बुधवार की […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
