राजू चतुर्वेदी गुट ने चलाया जनसंपर्क अभियान
रामगढ़ : राजू चतुर्वेदी गुट की ओर से गुरुवार को रामगढ़ शहर समेत इसके निकटवर्ती क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. राजू चतुर्वेदी गुट के जनसंपर्क अभियान में पूर्व चेंबर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंह, रामायण प्रसाद आदि शामिल थे.
जनसंपर्क के क्रम में उम्मीदवारों व समर्थकों ने मतदाताओं से चेंबर की बेहतरी व सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए राजू चतुर्वेदी गुट के 15 सदस्यों को विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे हमेशा चेंबर व व्यवसायियों के हित के लिए उपलब्ध रहेंगे.
जनसंपर्क अभियान में राजू चतुर्वेदी, विष्णु पोद्दार, सज्जन, अनूप कुमार उर्फ बाबू साहब, गोपाल शर्मा, इंदू भूषण शर्मा उर्फ राम बाबू, किशोर जाजू, वीरू माणोक, संजीव चड्ढा, विनय कुमार सिंह, विनय कुमार अग्रवाल, अमरेश गणक, विमल बुधिया, इंद्रपाल सिंह छाबड़ा, राजेंद्र साह आदि शामिल थे.
