रजरप्पा. चितरपुर प्रखंड की कोइहारा बस्ती में सीसीएल रजरप्पा ने 30 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगायी. यह लाइट शाम होते ही अपने आप जल जाती है और सुबह स्वतः बंद हो जाती है. इस तकनीक से बिजली की बचत भी होगी और बस्ती की गलियां अब रोशनी से जगमगाती रहेंगी. सीएसआर पदाधिकारी आशीष झा ने कहा कि ग्रामीणों को उक्त लाइट से काफी लाभ होगा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में इस क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही बढ़ गयी है. इससे लोग रात में काफी भयभीत रहते थे. गौरतलब हो कि इससे पहले भी सीसीएल ने कोइहारा गांव में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट पोल लगाया था. कंपनी लगातार ग्रामीण विकास, सामाजिक उत्थान और जनकल्याण से जुड़ी कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

