कुज : कुजू ओपी क्षेत्र के कोरिया घाटी स्थित 4/6 लेन पर गुरुवार की रात करीब दो बजे शिवानी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि इसमें सवारी बाल -बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, भोले शंकर शिवानी बस (जेएच02एस/8441) बिहार से रांची की ओर आ रही थी.
इसी दौरान घाटी में बस असंतुलित होकर सड़क परिवर्तन के लिए लगे मार्ग अवरोधक दिशा सूचक दीवार से टकरा गयी. इससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.