रामगढ़ : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में 10 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को बैठक हुई. जिले के सभी प्रखंडों के कुल 372 निजी विद्यालयों के 105200 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. एक से दो वर्ष तक के बच्चों को 200 एमजी की एल्बेंडाजोल की गोली व दो से 19 वर्ष तक के बच्चों को 400 एमजी की एल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी.
Advertisement
10 को खिलायी जायेगी एल्बेंडाजोल की गोली
रामगढ़ : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में 10 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को बैठक हुई. जिले के सभी प्रखंडों के कुल 372 निजी विद्यालयों के 105200 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. एक से दो वर्ष तक […]
बैठक के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि 10 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में पूरे जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये. ताकि कोई भी बच्चा उस दिन एल्बेंडाजोल की गोली खाने से छूटे नहीं. उन्होंने सभी विद्यालयों को पूर्व से ही इस संबंध में सूचित करने का भी निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी कारणवश कोई बच्चा 10 फरवरी को एल्बेंडाजोल की गोली नहीं खा पता है. तो वह माप अप राउंड के तहत 17 फरवरी 2020 को कृमि मुक्ति को लेकर एल्बेंडाजोल की गोली खा सकता है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement