रेल श्रमिक पतरातू व मवि जयनगर में भी बैठक
पतरातू : एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पतरातू में बुधवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग हुई. इसमें छात्र-छात्राओं के अभिभावक शामिल हुए. बैठक में स्कूल के प्राचार्य प्रमोद प्रकाश सिंह ने बताया कि मीटिंग का उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी प्रदान करना है.
विद्यार्थियों की उपस्थिति से अवगत कराते हुए अनियमित होने पर कारण भी जानने का प्रयास किया गया. शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने अपील की. प्राचार्य श्री सिंह ने अभिभावकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व शिक्षकों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने का संकल्प दिलाया.
मौके पर डॉ. सरिता सिन्हा, मंजू कुमारी, विनेश्वर महतो, अंशु निलम तिर्की, निर्मला कुमारी, नूर आलम आजमी, फैजान मलिक, अंजय कुमार, आनंद चितलंगिया, राजीव रंजन सिंह, विनोद कुमार कुशवाहा, विवेक उरांव, अभिभावकों में प्रकाश प्रजापति, विनोद कुमार, रेखा ठाकुर, विनोद कुमार, शोभा ठाकुर, शंकर प्रजापति, अनिल कुमार शर्मा, प्रथमी देवी, कविता देवी, अंजना शर्मा, उषा देवी आदि उपस्थित थे.
इधर, रेल श्रमिक उच्च विद्यालय, पतरातू व मध्य विद्यालय जयनगर में भी पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग हुयी. इस दौरान पढ़ाई के स्तर पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर मौके पर मुखिया सुमन देवी, प्राचार्य डॉ. दिवाकर दुबे, मुखिया वीरमोहन मुंडा, प्राचार्या सुशीला कुमारी, अशोक पाठक, रीता कुमारी, रीना कुमारी, अजित पाठक, मुन्नी कुमारी, सविता कुमारी आदि उपस्थित थे.