चैनपुर : क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण बड़गांव, नावाडीह, सोनडीहा, सारूबेड़ा पंचायत के कई किसानों को काफी नुकसान हुआ है. आलू की खेती झुलसा रोग से पूरी तरह ग्रसित हो गया है.
जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी है. किसानों ने मौसम के तापमान में गिरावट आने के कारण आलू के फसल के साथ-साथ टमाटर, बैगन, फूल गोभी, पत्ता गोभी सहित अन्य फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों ने बताया कि कृषि से ही आत्म निर्भर है. उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम से पहले हाथियों के द्वारा हमलोगों के फसलों को बर्बाद किया गया और अब मौसम के बेरूखी के कारण फसल बर्बाद हुआ. ऐसे मैं हम किसान करें तो करें क्या.
किसानों ने कहा- भुखमरी की नौबत आ गयी है : इस संबंध में सोनडीहा पंचायत के किसान दीपक पटेल, सुगन महतो, बच्चन महतो, कुंज बिहारी महतो, योगेंद्र महतो, गोपी महतो, रघु महतो, बालचंद महतो, भैरव महतो, बड़गांव पंचायत के कपिलदेव महतो, विनोद महतो, महेंद्र रविदास, गोविंद महतो, भोला रविदास, महेंद्र रविदास, पवन ठाकुर, नावाडीह पंचायत के राधिका देवी, रूक्मणि देवी, तेजू महतो, लालेश्वर महतो, त्रिलोकी महतो, गोपीचंद महतो, जोधन महतो, गोवर्द्धन महतो, अरुण महतो, महेंद्र महतो, मनोज महतो, प्यारेलाल महतो, महावीर महतो, महेश महतो, उमेश महतो सहित सैंकड़ों किसानों ने अपनी दर्द बयां करते हुए बताया इस बार ठंड के मौसम में तापमान में हुई गिरावट के कारण हम सभी किसानों को काफी क्षति हुई है.
उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर फसलों को बीज खरीद कर लगाते है और ऐसे में फसलों के बर्बाद होने हमलोगों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसानों ने बताया कि फसल बीमा भी कब किया गया, इसकी जानकारी भी हमलोगों को नहीं हुआ. किसानों से प्रखंड प्रशासन से फसल बीमा कराने की मांग की है.