भुरकुंडा : मतदाता जागरूकता के लिए प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान वोट करें, राज्य गढ़ें का आयोजन मंगलवार को जुबिली कॉलेज, भुरकुंडा में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो आरके दास ने की. संचालन एकेएस झा ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों ने विधानसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प लिया. अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है.
मजबूत लोकतंत्र व अच्छी सरकार के लिए हमें अपने इस कर्तव्य को निभाने में चूक नहीं करना चाहिए. हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम खुदभी मतदान करें और अन्य लोगों को भी बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें. डॉ विभा राय ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान बेहद सराहनीय है.
चुनाव में कम मतदान प्रतिशत चिंता का विषय रहता है. आशा है कि प्रभात खबर के इस मुहिम के बाद मतदान का प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा. मौके पर प्रो बी रविदास, प्रो अर्जुन कुमार मिश्रा, प्रो मनोज कुमार, प्रो शंभु प्रसाद, नेहा कुमारी, उषा कुमारी, खुश्बू कुमारी, शांति कुमारी समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.