वन एवं पर्यावरण वैज्ञानिक ने किया खदानों का निरीक्षण
उरीमारी : दिल्ली से वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के वैज्ञानिक राजीव रंजन अपनी टीम के साथ शुक्रवार को बरका-सयाल एरिया पहुंचे. उनके साथ सीसीएल हेडक्वार्टर रांची के अधिकारी भी थे. टीम ने बरका-सयाल क्षेत्र के बिरसा परियोजना, न्यू बिरसा परियोजना व उरीमारी परियोजना के खदानों का निरीक्षण किया. टीम ने खदान, ओबी डंप यार्ड, पारगढ़ा नाला, नदी, वर्कशॉप, डोभा काे देखा. टीम ने सौंदा बी रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया. परियोजना में प्रदूषण की स्थिति का भी जायजा लिया.
वर्कशॉप पहुंच कर ऑयल फिल्टर व्यवस्था समेत वन क्षेत्र व पेड़-पौधों का भी निरीक्षण किया. वैज्ञानिक श्री रंजन ने परियोजना क्षेत्र में प्रदूषण पर रोकथाम के लिए प्रबंधन को आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया. तीनों परियोजना के पदाधिकारियों को परियोजना क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की बात कही. ओबी पहाड़ी को बहुत ज्यादा ऊंचा नहीं करने को कहा. निरीक्षण के बाद टीम पारगढ़ा पुनर्वास स्थल भी पहुंची.
वहां विस्थापित ग्रामीणों से उन्हें मिल रही बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. बताया गया कि निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को सौंपा जायेगा. मौके पर हेड क्वार्टर अधिकारी राकेश द्विवेदी, स्थानीय महाप्रबंधक अजय सिंह, बीबी मिश्रा, पीके सिन्हा, रामेश्वर मुंडा, राजू कुमार, सोमनाथ पात्रा, अनिल पांडेय, एस चटर्जी, यूके वर्मा, एमपी सिन्हा, संतोष कुमार, श्यामसुंदर प्रसाद, चंदा कश्यप मौजूद थे.