रामगढ़ : बिजुलिया स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में मंगलवार को दादी जी का जन्मोत्सव मनाया गया. जन्मोत्सव श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने आयोजित किया था. मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया था. प्रात: गणेश पूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ. गणेश पूजन के यजमान सौरभ अग्रवाल व उनकी पत्नी रुचिका अग्रवाल थी. इसके बाद मंगल पाठ का आयोजन किया गया.
राजस्थान की जयपुर से आयी पाठ वाचिका मंजू शर्मा ने सुहागिन महिलाओं को मंगल पाठ कराया. महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ श्री राणी सती दादी जी का जन्मोत्सव संपन्न हुआ.
आयोजन को सफल बनाने में श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट व श्री राणी सती महिला मंगल समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा. मौके पर बजरंग लाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, प्रमोद मोदी, अशोक अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, जगदीप नेवटिया, इंदन अग्रवाल, संजीव बेरलिया, शिव कुमार अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, प्रमीला अग्रवाल माैजूद थे.