दुलमी : सच्ची मेहनत और लगन हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती बयांग गांव के देवेश कुमार नायक ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. देश के मशहूर चैनल सोनी मैक्स के इंडियन आइडियल कार्यक्रम में 19 अक्तूबर को च्तत्रि आठ बजे से देवेश अपना जलवा बिखेरेगा. सोनी मैक्स के सीजन-11 में कई राउंड में ऑडिशन देने के बाद देवेश यहां तक पहुंचा है.
देवेश ने अपनी आवाज से सभी जजों को भी इंप्रेस किया. उन्होंने बॉलीवुड के गायक कैलाश खेर की मशहूर सूफी गीत सैंया तुजो छूले प्यार… से गीत गाकर सभी का मन मोह लिया. जज की भूमिका निभा रहे अनु मलिक ने इसकी गायकी पर कहा कि रियली तुम इंडियन आइडियल हो. देवेश तुम्हारा दिवस आ गया है. बताया जाता है कि देवेश दो वक्त की रोटी के लिए मजदूरी सहित कई कार्य किया है. यहां तक उसने कैंटीन में बर्तन भी धोया है. इधर इसके पिता दिनेश नायक ने सभी लोगों से देवेश को सपोर्ट करने की अपील की है. इसकी कामयाबी से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है.