भुरकुंडा : श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हैंडवाश दिवस मनाया गया. प्रार्थना सभा में बच्चों ने हैंडवाश की आदत अपनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर बच्चों के बीच पेंटिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसके माध्यम से बच्चों ने हैंडवाश व स्वच्छता का महत्व बताया. बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित कई पॉपुलर टेलीविजन विज्ञापन गीत भी प्रस्तुत किया. हैंडवाश व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की बात बतायी.
शिक्षिका दीपिका तिवारी ने बच्चों को हैंडवाश करने का तरीका बताया. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सिर्फ हाथ धोना ही काफी नहीं है, बल्कि सही तरीके से हाथ धोना और उसे साफ रखना भी जरूरी है. प्रतियोगता में सफल प्रज्ञा, ख्याति, जीशान, रिशु, अदिति, अनन्या, प्रदीप, सौरभ, प्रतिज्ञा, तन्वी, समृद्धि, अनिकेत, सुजान, आयुष, पार्थ, आर्यन, नाजिर, मान्यता, इशिता, वरुण को पुरस्कृत किया गया. आयोजन को सफल बनाने में विजय शर्मा, वंदना कुमारी, मजहरुल, पी मुखर्जी, नाजमीन तबस्सुम का योगदान रहा.