चितरपुर : रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर कुरमी मुहल्ला में एक महिला की मौत जलने से हो गयी. घटना के बाद पति फरार हो गया. बताया जाता है कि सोमवार शाम लगभग चार बजे सरिता कुमारी (21) जल गयी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. जानकारी के अनुसार, घर के बेड में आग लगी हुई थी. घर से धुआं निकल रहा था.
सरिता कैसे जली, इसका पता नहीं चल पाया. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलने के बाद इसकी सूचना रजरप्पा पुलिस को दी गयी. रजरप्पा थाना के एएसआइ रघुराय कोटवार व एएसआइ अखिलेश कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे आैर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि महिला कैसे जली है, जांच के बाद ही इसकी जानकारी मिल पायेगी.
घटना के बाद से सरिता का पति भीखू घर से फरार है. ग्रामीणों ने बताया कि भीखू की पहली पत्नी और एक पुत्र है. भीखू का प्रेम प्रसंग हलमाद सेहदा निवासी सरिता के साथ था. तीन माह पूर्व पंचायत होने के बाद उसने सरिता के साथ दूसरी शादी की थी. ग्रामीण इस घटना को संदेहास्पद बता रहे हैं.