रामगढ़ : जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद शांति व्यवस्था बहाल हो रही है. वहां लोगों को किसी तरह की तकलीफ न हो, इसके लिए लगातार सेना कार्य कर रही है. लोग काम-काज के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात नहीं हैं. उक्त बातें थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने रामगढ़ में कही. जनरल रावत बुधवार को रामगढ़ िस्थत पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में दो बटालियनों को निशान (क्लर्स प्रेंजेंटेशन) प्रदान करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से कश्मीर आतंकवाद की चपेट में है. इसे हमें जड़ से खत्म करना है. कहा कि हमारी सेना हर क्षेत्र में मजबूत है. सेना प्रमुख ने पाकिस्तान पर किसी प्रकार की टिप्पणी से इनकार कर दिया.