Advertisement
प्रबंधन की लापरवाही से बंद है भुरकुंडा कोलियरी मासस की बैठक
भुरकुंडा : मार्क्सवादी समन्वय समिति, पतरातू प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को नीचे धौड़ा भुरकुंडा में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य संजय शर्मा ने की. संचालन अर्जुन सिंह ने किया. बैठक में भुरकुंडा कोलियरी को चालू कराने व 21 जून को धनीराम मांझी का शहादत दिवस मनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में […]
भुरकुंडा : मार्क्सवादी समन्वय समिति, पतरातू प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को नीचे धौड़ा भुरकुंडा में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य संजय शर्मा ने की. संचालन अर्जुन सिंह ने किया. बैठक में भुरकुंडा कोलियरी को चालू कराने व 21 जून को धनीराम मांझी का शहादत दिवस मनाने पर चर्चा की गयी.
बैठक में अर्जुन सिंह ने कहा कि भुरकुंडा कोलियरी प्रबंधन की लापरवाही से सीटीओ के कारण विगत छह माह से कोलियरी बंद है. बलकुदरा खुली खदान में आग के कारण कोयला जलकर बर्बाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोलियरी बंद रहने से रोड सेल के मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गयी है. मजदूर पलायन को विवश हैं. उन्होंने कहा कि प्रबंधन कोलियरी को हमेशा के लिए बंद करने की साजिश रच रही है. संजय शर्मा ने कहा कि कोलियरी को चालू कराने के लिए सांसद जयंत सिन्हा द्वारा भी कोई पहल नहीं की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. श्री शर्मा ने कहा कि कोलियरी में कोयले का पर्याप्त भंडार है.
उसके बावजूद सीटीओ के नाम पर कोलियरी को बंद रखना मजदूर व उद्योग हित में नहीं है. बैठक में 21 जून को धनीराम मांझी का शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कई लोगों ने मासस की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर निरंजन पटेल, नरेश नायक, गणेश करमाली, देवनारायण कोल, राजू मुखी, रघुनाथ मांझी, भोला नायक, विजय घांसी, बसंत नायक, शंभु करमाली, किशोर नायक, शंकर करमाली, राजेश भुइयां आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement