ईद के दिन परीक्षा परिणाम आने से परिजनों की खुशी बढ़ी
Advertisement
होन्हे के दो छात्रों का राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में चयन, हर्ष
ईद के दिन परीक्षा परिणाम आने से परिजनों की खुशी बढ़ी अबुजर के पिता मो अयूब हैं कपड़ा व्यवसायी दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के होन्हे गांव के दो छात्र मो अबुजर व अबु बकर का राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है. इनके चयन से परिजनों में हर्ष है. दुलमी प्रखंड क्षेत्र […]
अबुजर के पिता मो अयूब हैं कपड़ा व्यवसायी
दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के होन्हे गांव के दो छात्र मो अबुजर व अबु बकर का राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है. इनके चयन से परिजनों में हर्ष है. दुलमी प्रखंड क्षेत्र का नाम भी रोशन हुआ है. जानकारी के अनुसार, मो अबुजर के पिता मो अयूब अंसारी कपड़ा व्यवसायी हैं. छात्र अबुजर की प्रारंभिक शिक्षा सर्वोदय निकेतन कुजू से हुई है.
उन्होंने इंटर की पढ़ाई चितरपुर इंटर कॉलेज से पूरी की है. छात्र अबु बकर के पिता मनोव्वर आलम दिल्ली यूनिवर्सिटी में भारतीय प्रबंधन संस्थान में विभागाध्यक्ष एवं ग्लोबल मीडिया जर्नल के इंडियन चैप्टर के संपादक हैं. इसकी शिक्षा दीक्षा दिल्ली में हुई है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में अबु बकर पूरे देश में 300वां रैंक प्राप्त किया है.
दोनों छात्रों के चयन पर डॉ खुर्शीद आलम, असगर अली, तोएब अंसारी, मुखिया सुनीता देवी, प्रधानाध्यापक राजनंदन महतो, गंगाधर महतो, मानिक राम महतो, अकबर अली, मुजीब आलम, हाफीज आलम ने बधाई दी है. बताते चले कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन मेडिकल व इंजीनियरिंग में होती है.
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अब प्रतिभा की कमी नहीं : ईद के दिन परीक्षा का परिणाम आने के बाद छात्र अबु बकर व मो अबुजर के परिजनों को दोहरी खुशी मिली है. इनका कहना था कि पर्व की खुशी अलग थी और इनका परीक्षा परिणाम आने के बाद खुशी दोगुनी हो गयी. छात्रों के कठिन परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल हुई है. अबु बकर के पिता श्री आलम ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अब प्रतिभा की कमी नहीं है. सही मार्गदर्शन मिलने से छात्रों को सही प्लेटफॉर्म मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement