रामगढ़ : रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इसमें एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे. मुख्य अतिथि को चेंबर अध्यक्ष विमल बुधिया ने बुके प्रदान कर सम्मानित किया. इसके बाद चेंबर सचिव पंकज तिवारी ने उन्हें शहर के अव्यवस्थित यातायात को सुधारने की बावत ध्यान आकृष्ट कराया. इसमें सुभाष चौक व रांची रोड पुल मुख्य है.
मौके पर पूर्व अध्यक्ष सह कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार सिंह ने चट्टी बाजार में नो इंट्री की समय सीमा रात आठ से बढ़ा कर नौ बजे करने व मालवाहक/सवारी वाहन ऑटो को चट्टी बाजार में आने की प्रतिबंध हटाने की अपील की. सह सचिव विनय कुमार सिंह ने एसडीपीओ से अल्प व्यस्क ऑटो चालक पर लगाम लगाने की मांग की. एसडीपीओ ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया. उन्होंने उनसे व आम नागरिकों से सभी बिंदुओं पर सहयोग की अपेक्षा जतायी.
कहा कि व्यवसायियों की सुरक्षा व सुविधाओं के प्रति प्रशासन प्रयत्नशील है. चेंबर कोषाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर रमींद्र सिंह गांधी, बाल किशन जालान, गोपाल शर्मा, मनोज मंडल, मुरारी लाल अग्रवाल, अशोक कुमार सिंह, विनोद जैन, रवींद्र साहू, धीरज कुमार सिंह, सज्जन पारिक, संतोष तिवारी, अशोक कुमार अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में चेंबर के सदस्य व व्यवसायी मौजूद थे.