कुजू/मांडू : लोकसभा चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में अाने के बाद मांडू व कुजू कोयलांचल क्षेत्रों व आस-पास के क्षेत्रों में जश्न का माहौल है. भाजपा नेता व कार्यकर्ताअों ने हर बढ़त के साथ उत्साहित होकर आतिशबाजी की. नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर बधाई दी. लोगों के बीच मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन सड़कों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा रहा.
लोग अपने-अपने घरों में परिणाम जानने के लिए टेलीविजन व युवा वर्ग मोबाइल पर चिपके रहे. खुशी का इजहार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, रंजीत सिन्हा, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गुप्ता, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति, प्रखंड अध्यक्ष मनोहर गुप्ता ने पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी.
उनके कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की. बधाई देने वालों में प्रवीण मेहता, प्रो खिरोधर प्रसाद साहू, राजेंद्र कुशवाहा, रतन प्रसाद, संजय सिन्हा, मनोज गिरि, अशोक कुमार, गणेश सोनी, विद्याभूषण त्रिवेदी, सुधान सिंह, शंभुलाल ठाकुर, गोपाल ठाकुर, राजेश ठाकुर, श्रवण सिंह, हेमंत सिंह, अवधेश कुमार, भोला उपाध्याय, प्रकाश केशरी, दशरथ प्रसाद केशरी, नरेश गुप्ता, सुखदेव सोनी, अमित कुमार गुप्ता, पवन कुमार, खेमलाल साव, उर्मिला देवी, राजेश्वर प्रसाद, एनामुल हक, गौतम गुप्ता, मुकेश कुमार, मुख्तार, बंटी गुप्ता, मनु महतो, सिद्वेश्वर महतो, लालचंद महतो, जगेश्वर महतो, उमेशचंद पटेल, डिंपल प्रजापति शामिल थे.