मयूरहंड : पेटादरी निवासी विजय यादव की पत्नी ऋतु देवी (30) की मौत रविवार देर रात हो गयी.इस संबंध में मृतका के भाई रामचक (चौपारण) निवासी रंजीत यादव ने थाना में आवेदन दिया है. उसने आवेदन में लिखा है कि मेरी बहन को ससुराल वाले ने सल्फास की गोली खिला कर जान से मार दिया है.
उसने इस संबंध में दो लोगों को आरोपी बनाया है. इसमें मृतका के पति विजय यादव व ससुर तिलक यादव शामिल है. मृतका के भाई ने अपने जीजा को पकड़ कर थाना को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने सोमवार को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये चतरा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.