रामगढ़ : डीएवी रजरप्पा प्रोजेक्ट विद्यालय के मनमाने रवैये के खिलाफ अभिभावकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये छह सूत्री ज्ञापन में लिखा गया है कि विद्यालय व सीसीएल के बीच 1996 में 30 वर्षों के लिए लिखित समझौता हुआ था.
Advertisement
डीएवी रजरप्पा प्रोजेक्ट विद्यालय के मनमाने रवैये से रोष, डीसी से मिला
रामगढ़ : डीएवी रजरप्पा प्रोजेक्ट विद्यालय के मनमाने रवैये के खिलाफ अभिभावकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को रामगढ़ की उपायुक्त राजेश्वरी बी से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये छह सूत्री ज्ञापन में लिखा गया है कि विद्यालय व सीसीएल के बीच 1996 में 30 वर्षों के लिए लिखित समझौता हुआ था. […]
उक्त समझौता पत्र में 11 सदस्यों वाली स्कूल प्रबंधकीय समिति का स्पष्ट उल्लेख है. सीसीएल छात्रों व गैर सीसीएल छात्रों के बीच फीस निर्धारण सीसीएल मुख्यालय, रांची द्वारा किया जाता है.
इसमें सीसीएल के छात्र-छात्राओं से दोगुनी फीस गैर सीसीएल के छात्र-छात्राओं से ली जाती है. एक अप्रैल 2019 को सीसीएल के छात्र-छात्राओं की फीस का निर्धारण किया गया. गैर सीसीएल छात्र-छात्राओं की फीस निर्धारण का जिम्मा स्थानीय स्कूल प्रबंधकीय समिति रजरप्पा प्रोजेक्ट को दिया गया.
यहां स्कूल प्रबंधन समिति ने नियमों की अनदेखी कर मनमाने ढंग से फीस की वृद्धि की गयी है. ज्ञापन में न्यायोचित ढंग से स्कूल फीस निर्धारण की मांग की गयी है. आवेदन की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधकारी व रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक को भी प्रेषित की गयी है. ज्ञापन में जिप सदस्य गोपाल चौधरी व पवन शर्मा, जगदीश महतो, वसीर अंसारी, शकील खान, रंजीत कुमार रजक, अशोक दत्ता, भानु महतो, विनोद बिहारी चौधरी, बसंत नारायण महतो, कर्मा चौधरी समेत अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement