17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकार नहीं जायेगी शहीदों की कुर्बानी

भुरकुंडा : देश की आजादी में अपने क्रांतिकारी कदम से अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को उनके शहादत दिवस पर याद किया गया. भुरकुंडा कोयलांचल व बासल क्षेत्र में कई जगहों पर समारोह का आयोजन कर वीर शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. लोगों ने उनकी कुर्बानी […]

भुरकुंडा : देश की आजादी में अपने क्रांतिकारी कदम से अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को उनके शहादत दिवस पर याद किया गया. भुरकुंडा कोयलांचल व बासल क्षेत्र में कई जगहों पर समारोह का आयोजन कर वीर शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. लोगों ने उनकी कुर्बानी को याद कर उससे प्रेरणा लेने की बात कही. राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन बरका-सयाल क्षेत्रीय कमेटी द्वारा सेंट्रल सौंदा कार्यालय में शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह चंदेल व केंद्रीय सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने शहीदों की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु कुर्बानी युगों तक याद रखी जायेगी. देश की आजादी में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, जयनारायण बेदिया, आजाद भुइयां, सुरेश महतो, राजू तिवारी आदि उपस्थित थे.

दूसरी ओर, दत्तो नकारी में ऑल भारत नौजवान फेडरेशन ने शहादत दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. फेडरेशन के प्रदेश सचिव डॉ आशीष कुमार ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु सच्चे देश भक्त थे. उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर प्रतिभा पटेल, राकेश साव, सोनू पांडेय, अंकित, अमित पटेल, शिवम सिंह, गोलू कुमार, आनंद चौहान, मंदीप साव, अशोक कुमार दुबे मौजूद थे. याद रहेगी शहीदों की शहादत : जगेश्वर : कुजू. देश के वीर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की शहादत बेकार नहीं जायेगी. उनकी शहादत हमेशा लोगों को याद रहेगी. उक्त बातें 20 सूत्री मांडू प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने कही.

श्री प्रजापति शहीदों के सम्मान के लिए कुजू में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. मौके पर रतन प्रसाद साहू, सुखदेव सोनी, प्रकाश केशरी, जागो महतो, मनोज गिरि, विजय गिरि, जनक प्रसाद, डिंपल प्रजापति, छोटू प्रजापति, दशरथ प्रसाद केशरी, राजेश प्रजापति, तेजनारायण कुशवाहा, बालगोविंद बेदिया, शिबू प्रजापति, भीम प्रजापति, नरेश सोनी, नरेश महतो, कोलेश्वर भुइयां, प्रेम भुइयां, लोकन भुइयां मौजूद थे.

भगत सिंह को भुलाया नहीं जा सकता : सोहराय

गिद्दी(हजारीबाग). भाकपा माले ने शनिवार को सुइयाडीह गांव में भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सोहराय किस्कू ने कहा कि भगत सिंह को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. देश की आजादी के लिए उन्होंने अपनी शहादत दी थी. देश आजाद है, लेकिन उनके सपने का भारत नहीं बन पाया है. देश संकट के दौर से गुजर रहा है.

बड़े-बड़े पूंजीपतियों के इशारे पर सरकार चल रही है. देश एक बार फिर गुलामी की ओर बढ़ रहा है. भगत सिंह देश के नायक हैं. युवाओं से उनके विचारों पर चलने की अपील की. नौजवान सभा के सुनील किस्कू ने भी अपनी बातें रखी. इस अवसर पर रसका हेंब्रम, अशोक गुप्ता, संजय टुडू, सुनील किस्कू, धनू टुडू, मोहन हेंब्रम, दिनेश टुडू, तालेश्वर टुडू, रंजीत मांझी, आलोमुनी देवी, मनाराम टुडू, चुन्नूलाल वास्के, विकास टुडू, रवि किस्कू, संदीप किस्कू, रिंकी वास्के, रेणु सोरेन, बिंदिया किस्कू, प्रदीप बेसरा, विजय सोरेन उपस्थित थे.

एआइएसएफ ने मनाया शहादत दिवस : रामगढ़. ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन, रामगढ़ जिला परिषद ने 23 मार्च को पूर्व विधायक भेड़ा सिंह के आवास कुरैशी निवास में भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया. वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह ने कहा था कि हमें ऐसा आजादी नहीं चाहिए, जहां अमीर और अमीर व गरीब और गरीब बनता जाये. मौके पर एआइएफएस के जिला सचिव जफीर अहमद कुरैशी, आशीष प्रकाश, वजाहत उल्लाह, इंद्रजीत कुमार, एडवोकेट नौशाद अहमद, सेराज कुरैशी, प्रिंस, वाहिद कुरैशी, अंकिता कुमारी, प्रिया सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें