गिद्दी (हजारीबाग) : रांची रोड, रामगढ़ की एक फैक्ट्री से बुंडू गांव में कई दिनों से छाई गिराया जा रहा है. बुंडू के ग्रामीणों ने शुक्रवार को इसे रोक दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि इस छाई को यहां पर गिराने नहीं देंगे. ग्रामीणों ने बताया कि बिहार फाउंड्री रांची रोड से डंपर के माध्यम से यहां पर पिछले एक माह से चुना पत्थर खदान के नजदीक छाई गिराया जा रहा है.
इस छाई में लोहे का चूर्ण रहता है. ग्रामीणों ने कहा कि यह छाई जहां भी गिराया जाता है, वहां की भूमि बंजर हो जाती है. रोक लगाने वालों में बुधनी देवी, रामकिशुन मुर्मू, लालदेव बेसरा, सोनाराम मुर्मू, मंझला मांझी, जगेश्वर मांझी, सोहन मांझी, कैलू मांझी, महावीर मांझी, भगवान दास मांझी, मोती मांझी, एतवा मांझी, कार्तिक मांझी, तालो मांझी, टुन्नू मांझी, शिवकरण करमाली, रामलाल मांझी, राजेश कुमार मांझी, राजकुमार मांझी शामिल थे.