रामगढ़ : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के तत्वावधान में बिहार फाउंड्री कारखाना के समक्ष मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से यूनियन के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, एआइवाइएफ के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक व इंसाफ के प्रदेश सचिव रजी अहमद उपस्थित थे. सभा में भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रबंधन से कहा कि मजदूरों से टकराने की कोशिश नहीं करें. मजदूर हित में कार्य करें. उन्होंने कहा कि प्रबंधन को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है.
अगर इस पर विचार नहीं किया गया, तो 15 जुलाई को यूनियन दोनों फैक्टरी के समक्ष हड़ताल करेगी. श्रमिक नेता महेंद्र पाठक ने कहा कि प्रबंधन मजदूर को डरा कर कारखाना चलाने की कोशिश नहीं करें. यूनियन इसके खिलाफ आंदोलन करेगी. सभा को रजी अहमद, नेमन यादव, मेवालाल प्रसाद, वीरू सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सुभाष यादव, गोपाल महतो, बहादुर, बारिक मिया, क्यूम मलिक, शंकर मेहता, हेमंत कुमार, सनी कुमार, रामाशंकर सिंह आदि उपस्थित थे.