मेदिनीनगर : पुलवामा में हुए आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों के श्रद्धांजलि में जिला प्रशासन ने महारक्तदान शिविर का आयोजन किया. उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के पहल पर यह आयोजन हुआ है. शुक्रवार को इसका उद्घाटन हुआ है. यह महारक्तदान शिविर एक सप्ताह तक चलेगा. शिविर के दूसरे दिन शनिवार को संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक सह माटीकला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव के पहल पर लोगों ने महारक्तदान शिविर में रक्तदान किया.
मौके पर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि देश के प्रति समर्पण का भाव जरूरी है. शहीदों के सम्मान में रक्तदान कर लोग समाज में एक बेहतर संदेश दे रहे है.जो जवान हमारे खातिर अपना सबकुछ कुर्बान कर रहे हैं. हम भी उनके लिए हर पल तैयार रहे यह सोच हर भारतीय मन में होना चाहिए.
महारक्तदान शिविर में सक्रिय भागीदारी दर्ज कराने के लिए उन्होंन संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक सह झारखंड माटीकला बोर्ड के सदस्य अविनाशदेव की सराहना की. इस मौके पर श्री देव ने भी रक्तदान किया और कहा कि पहले देश तब हम इस भावना को हमेशा जागृत रखने की जरूरत है.
पलामू हमेशा राष्ट्र व समाजहित में कार्य करने के लिए अग्रणी भूमिका निभायी. मौके पर एसबी शाहा, निविदिता पांडेय, रामकिशोर पांडेय, रौशन राज, आदर्श देव, रवींद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.शनिवार को 51 यूनिट रक्तदान किया गया.