चैनपुर : बड़गांव पंचायत के बदगांव स्थित करमाली टोला में बन रहे पीसीसी पथ निर्माण में की गयी ईंट सोलिंग को कुछ लोगों ने जमीन विवाद के कारण उखाड़ दिया. इससे यहां पर तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है. सामुदायिक भवन से धनंजय करमाली के घर तक करीब एक लाख 50 हजार की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है. घटना को लेकर अभिकर्ता राजकुमार करमाली व प्रेमलाल गोप ने वेस्ट बोकारो ओपी में आवेदन दिया है.
इसमें कहा है कि खाता नंबर 55 प्लॉट नंबर 05 गैरमजरूआ जमीन है. इसमें पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है. इसमें ईंट सोलिंग का कार्य किया गया था. इसे कुछ लोगों ने ईंट को उखाड़ दिया. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उक्त लोगों ने पैसे की मांग की थी. पैसा नहीं देने पर ईंट को उखाड़ दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष का कहना है कि जिस भूमि पर उक्त पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है, वह निजी भूमि है. यह वंशी करमाली के नाम से है.
वंशी करमाली ने समाज को 50 डिसमिल भूमि दान में दिया गया है. परंतु बिना उनलोगों की सहमति के पथ का निर्माण किया जा रहा था. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना आम सभा के ही उक्त कार्य को शुरू कर दिया गया है. इसके कारण उक्त कार्य का विरोध किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि उक्त पथ के बनने से सिर्फ एक व्यक्ति को लाभ मिलेगा. इधर, वंशी करमाली के वंशज मोहन करमाली का कहना है कि करमाली समाज के लोग जो निर्णय लेंगे, वहीं वह भी मानेंगे. विरोध करने वालों में मोहन करमाली, लाला करमाली, सुरेश करमाली, उमेश करमाली, जगन्नाथ करमाली, यशोदा देवी, सरस्वत्ती देवी, सरिता देवी, तेजनी देवी, बजवा देवी, रतनी देवी शामिल हैं.