भुरकुंडा : बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत डीजीआर सुरक्षा प्रहरियों की बैठक सोमवार को सेंट्रल सौंदा में बीसीकेयू (बिहार कोलियरी कामगार यूनियन) के बैनर तले हुई. बैठक की अध्यक्षता संजय शर्मा ने की. बैठक में सुरक्षा प्रहरियों को एक वर्ष से लंबित वेतन भुगतान पर चिंता जतायी गयी.
कहा गया कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सुरक्षा प्रहरियों का वेतन प्रबंधन द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है. निर्णय हुआ कि इस मामले पर 20 फरवरी को बीसीकेयू के बेनर तले सभी सुरक्षा प्रहरी अपने परिवार के साथ बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. बीसीकेयू नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि एक साल से वेतन नहीं मिलने के कारण सुरक्षा प्रहरियों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.
बैठक में संजय सिंह, धुन्नू सिंह, दिलीप गिरि, सुनील कुमार, विपिन ठाकुर, कृष्णा राम, शशिभूषण सिंह, त्रिमूर्ति भूषण सिंह, जाफर अंसारी, कामेश्वर प्रसाद रवि रंजन कुमार, निरंजन पटेल, दशरथ सिंह उपस्थित थे.