चैनपुर : बड़गांव पंचायत के मदौरा टांड़ में तीसरे दिन भी 14 हाथियों ने उत्पात मचाया. तीन दिनों से हाथियों ने कई किसानों के मकानों को तोड़ दिया. चहारदीवारी व फसलों को नुकसान पहुंचाया. बदगांव के रोहनिया टांड़ जंगल में हाथियों का डेरा है. इससे ग्रामीणों में दहशत है. जानकारी के अनुसार, त्रिभुवन प्रसाद के पॉल्ट्री फार्म की चहारदीवारी तोड़ते हुए तीन कमरे को तोड़ दिया. राजेश प्रसाद के पॉल्ट्री फार्म की चहारदीवारी तोड़ कर दो कमरे को तोड़ दिया.
शशिकला देवी व सुरेंद्र रविदास के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. कंचन देवी, सरयू रविदास, महेंद्र रविदास, बालेश्वर रविदास, बिरजू रविदास, सेवा प्रजापति, रेवा प्रजापति, गल्लू महतो, मल्लू महतो, तिलक महतो की लगायी गयी फसलों को बर्बाद कर दिया. कुजू रेंज वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने घटना की जानकारी ली.
ग्रामीणों से कहा गया कि हाथियों को भगाने के लिए हाथी भगाओ दल बुलाया जायेगा. मकान, चहारदीवारी व फसल के नुकसान का जल्द मुआवजा दिया जायेगा. मौके पर भाजपा आरा मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद, मुखिया कन्हैया रविदास, उप मुखिया राम अवतार प्रसाद, वनरक्षी रंजीत सिंह, अजीत कुमार, महेंद्र रविदास, फुलेश्वर प्रजापति, भोला राम, चितरंजन जायसवाल, सुरेंद्र रविदास उपस्थित थे.