7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासन ही खिलाड़ी की पहली पहचान : जीएम

बरकाकाना : सीसीएल अंतर क्षेत्रीय दो दिवसीय शतरंज व कैरम टूर्नामेंट का मंगलवार को रिवर-व्यू क्लब में आगाज किया गया. इसकी मेजबानी सीडब्लूएस नयानगर बरकाकाना ने की. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के महाप्रबंधक राय अनिल कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि एएफएम एसएस प्रसाद, एसओपी विजय कुमार, राजीव कुमार उपस्थित थे. अतिथियों ने […]

बरकाकाना : सीसीएल अंतर क्षेत्रीय दो दिवसीय शतरंज व कैरम टूर्नामेंट का मंगलवार को रिवर-व्यू क्लब में आगाज किया गया. इसकी मेजबानी सीडब्लूएस नयानगर बरकाकाना ने की. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के महाप्रबंधक राय अनिल कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि एएफएम एसएस प्रसाद, एसओपी विजय कुमार, राजीव कुमार उपस्थित थे.
अतिथियों ने दीप जला कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट की शुरुआत की. महाप्रबंधक ने अनुशासन को खिलाड़ी की पहली पहचान बताया. कहा कि खेल खिलाड़ियों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वास्थ रखता है. कोल इंडिया उत्पादन के साथ-साथ कामगारों की प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में भी प्रयासरत रहता है. टूर्नामेंट में मुख्यालय रांची, बरका-सयाल, सीडब्लूएस बरकाकाना, बीएंडके, ढोरी, चरही, कथारा, सेंट्रल नईसराय अस्पताल, मगध-आम्रपाली आदि प्रक्षेत्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
कैरम का उद्घाटन मैच मुख्यालय रांची व कथारा के बीच खेला गया. इसमें मुख्यालय की टीम ने 25-0, 16-9, 25-18 के सेट से कथारा को हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया. दूसरा मैच बरका-सयाल व केंद्रीय अस्पताल नई सराय के बीच खेला गया. इसमें बरका-सयाल ने 25-0, 25-0 के सेट से केंद्रीय अस्पताल नई सराय को हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया. मौके पर आलोक सिंह, शाद मुतंखब, अर्चना, सोनू सुथर, वीपी ओझा, एसएनए जाफरी, एपी दुबे, मो कलीम, हरिरत्नम साहू, रामशब्द राम, भगवती प्रसाद, प्रदीप धर, यूपीएन सिंह, अनिल सिंह, बी कुजूर, गंगेश्वर मिश्रा, रंजीत सिंह, संदीप झा, विनोद महतो, उमेश महतो, विजय कालिंदी, संजय शर्मा, विकल कुम्हार, अरुण कुमार, सतपाल बोहरा, सुरेश विश्वकर्मा, अनुज कुमार, लव प्रसाद, अभिषेक चंदन, राजकुमार अग्रवाल, सोमर उरांव आदि उपस्थित थे.
कैरम टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा मुख्यालय व बरका-सयाल : सीसीएल में पहली बार हो रहे टीम चैंपियनशिप के फाइनल में मुख्यालय रांची व बरका-सयाल की टीम पहुंची. इससे पहले मुख्यालय रांची की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में कथारा को 2-0, 2-0 से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनायी. दूसरा सेमीफाइनल मैच बरका-सयाल व बीएंडके के बीच खेला गया. इसमें बरका-सयाल की टीम ने 2-0, 2-0 से बीएंडके को हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें