15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..जैक बोर्ड : मैट्रिक में 11881 व इंटर में 11501 परीक्षार्थी होंगे शामिल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा तीन फरवरी से 17 फरवरी के बीच होगी.

फोटो फाइल 9 आर- 4 जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम परीक्षा को लेकर 146 परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी लगा प्रतिनिधि, रामगढ़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा तीन फरवरी से 17 फरवरी के बीच होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के साथी जिला स्तर पर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गयी है. रामगढ़ जिले से इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 11881 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटर की परीक्षा 11501 परीक्षार्थी देंगे. इसमें कला संकाय के 7735 वाणिज्य संकाय के 649 और विज्ञान संकाय के 30117 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. रामगढ़ जिले में मैट्रीक की परीक्षा के लिए 49 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसमें रामगढ़ शहर में दस परीक्षा केंद्र होगा. गोला प्रखंड में छह परीक्षा केंद्र, चितरपूर में पांच, दुलमी में पांच, पतरातू में 14 और मांडू में नौ परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. इसी तरह इंटर की परीक्षा के लिये रामगढ़ जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें रामगढ़ शहर में आठ, गोला प्रखंड में तीन, चितरपुर प्रखंड में पांच, दुलमी प्रखंड में तीन, पतरातू प्रखंड में सात और मांडू प्रखंड में 10 परीक्षा केंद्र शामिल है. सभी प्रस्ताव और तैयारियों की जानकारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेज दिया गया है. परीक्षा केंद्रों में व्यापक तैयारी मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिये सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा. जिन परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी नहीं लगा या खराब है, इसे भी परीक्षा के पूर्व जांच कर दुरुस्त किया जायेगा. जैक बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा होगी : कुमारी नीलम कुमारी नीलम ने बताया कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिये तैयारी पूरी कर ली गयी है. जैक बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा होगी. निर्धारित परीक्षा केंद्र के नाम को गोपनीय रखा गया है. कदाचारमुक्त परीक्षा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel