Advertisement
आजसू पार्टी में शामिल हुए संताल समाज के लोग
रामगढ़ : आजसू पार्टी संताल समाज के लोगों के सुख -दुख के साथ है. रामगढ़ को राज्य भर में अव्वल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. संताल समाज के लोग रामगढ़ को समृद्धशाली बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे. संताल समाज के लोग जहां-जहां रहते हैं, वहां बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध […]
रामगढ़ : आजसू पार्टी संताल समाज के लोगों के सुख -दुख के साथ है. रामगढ़ को राज्य भर में अव्वल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. संताल समाज के लोग रामगढ़ को समृद्धशाली बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेंगे. संताल समाज के लोग जहां-जहां रहते हैं, वहां बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है.
उक्त बातें रामगढ़ विधायक सह राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने राजधानी के आवासीय कार्यालय में रविवार को कही. वे गोला प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में रहनेवाले संताल समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे. माैके पर संताल समाज के लोग आजसू पार्टी में शामिल हुए. दशरथ के नेतृत्व में सोमर सोरेन, जयनंदन मांझी, रूपलाल टुडू, साहेबराम सोरेन, अर्जुन मांझी, सुखराम मांझी, करमचंद हांसदा, लखी राम, दुर्योधन, दिनेश किस्कू, नकुल बेसरा, मोहन लाल मांझी, लखिमेश्वर हांसदा, महेश मांझी, नरेंद्र मांझी, कोलेश्वर किस्कू, आशीष मुर्मू, सुरेंद्र मांझी, शिवनारायण मुर्मू, जे हांसदा, बालेश्वर हेंब्रम, रामकुमार, रामकिशुन, सुखन, प्रकाश मांझी, बाबू लाल टुडू एवं बुधन आजसू पार्टी में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement