मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के माली गांव की महिला पूजा कुमारी 27 वर्ष की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मंगलवार को उसे गम्भीर स्थिति में परिजनों ने एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया था. बुधवार को उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है की घरेलू विवाद से तंग आकर पूजा ने जहर खा लिया था. पूजा के दो बच्चे हैं. थाना प्रभारी नारायण सोरेन ने बताया की शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

