13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वक्फ बिल को लेकर सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ेंगे: फैजायल अहमद

प्रखंड के नेउरा में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद जिप सदस्य फैजायल अहमद के नेतृत्व में काफी संख्या में आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नेउरा पहुंचकर बिल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

वक्फ बिल के खिलाफ नेउरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला विरोध जुलूस व किया पुतला दहन फोटो:11डालपीएच 16 चैनपुर. प्रखंड के नेउरा में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद जिप सदस्य फैजायल अहमद के नेतृत्व में काफी संख्या में आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नेउरा पहुंचकर बिल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. शुक्रवार को नेउरा मदरसा से निकलकर प्रदर्शन करते हुए नेउरा चौक तक पहुंचे. लोग हाथ में काला पट्टी बांधे हाथ में पुतला और तख्तियां लेकर वक्फ बिल वापस लो, नरेंद्र मोदी हाय-हाय, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, जितन राम मांझी, जयंत चौधरी का पुतला दहन किया गया. मौके पर जिप सदस्य सह झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष फैजायल अहमद ने कहा कि वक्फ बिल काला कानून है. सरकार द्वारा मुस्लिम समुदाय की जमीन को हड़प कर पूंजी पतियों के देने का सोची-समझी साजिश है. उन्होंने कहा कि हम इस काला बिल को स्वीकार नहीं करेंगे. मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क से लेकर सदन तक सदन से लेकर न्यायालय तक इसकी लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस बिल का समर्थन नीतीश कुमार की पार्टी, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी, चिराग पासवान की पार्टी, जयंत चौधरी की पार्टी, जीतन राम मांझी की पार्टी ,जो खुद को मुस्लिम के हमदर्द बताती है. वोट मुसलमानों से लेती है और मुसलमानों के खिलाफ इस बिल का समर्थन करती है. इन नेताओं का दोहरा चरित्र को दर्शाया है. आने वाले वक्त में मुस्लिम समुदाय इन जैसे नेताओं को भी सबक सिखायेगी. मौके पर नेउरा अंजुमन इस्लाम कम्युनिटी के सदर अब्दुल मोतलिब ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार सिर्फ मुसलमान को परेशान करने के लिए किस प्रकार के कानून लायी है, ताकि वह मुसलमान की जमीन को छीन कर अपनी पूंजीपति दोस्तों को दे सके. इसका मकसद सिर्फ मुसलमान को कमजोर करने की नीयत से है. हम इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे. मौके पर नेउरा जामा मस्जिद के इमाम इम्तियाज कादरी, मौलाना शौकत अली, अयूब अंसारी, लुकमान अंसारी, कासिम अंसारी, अब्दुल गफ्फार, सद्दाम अंसारी, मुख्तार अंसारी, अब्दुल रऊफ, डा रईस, जमीर अंसारी, सोहेल अंसारी, ताज अंसारी, जहुर अंसारी, आफताब अंसारी, कौशर अंसारी, ताजुल अंसारी, फखरुद्दीन अंसारी, तैयब अंसारी, शाहिद ने विरोध मार्च निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel