26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खराब सड़क से ग्रामीण और किसान बेहाल, 20 साल से नहीं हुई मरम्मत

हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में सरसोत मोड़ NH 139 से बेला घाट होते हुए ढकचा गांव तक बिहार सीमा तक की सड़क पिछले दो दशकों से जर्जर हालत में है

प्रतिनिधि, हरिहरगंज

हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में सरसोत मोड़ NH 139 से बेला घाट होते हुए ढकचा गांव तक बिहार सीमा तक की सड़क पिछले दो दशकों से जर्जर हालत में है, जिससे स्थानीय लोगों और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर सिर्फ नुकीले पत्थर और बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही धीमी और खतरनाक हो गयी है.

मरम्मत के अभाव में बदहाल सड़क

ग्रामीण भीष्म नारायण सिंह, पूर्व मुखिया युगेश सिंह, राजेंद्र पासवान, धर्मेंद्र ठाकुर, सनोज गुप्ता और नरेश यादव ने बताया कि यह सड़क 20 साल पहले बनी थी और तब से इसकी मरम्मत तक नहीं हुई है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. संबंधित विभाग के अधिकारी समस्या को जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं।

हादसों का खतरा और स्वास्थ्य समस्या

टूटी सड़क पर रोजाना दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं. यह मार्ग सलैया, पचमो, पड़रिया, मझिगांवा, कोकरो, ढकचा, भुजवा सहित दर्जनों गांवों और बिहार को आपस में जोड़ता है. भारी वाहनों के संचालन से उड़ती धूल के कारण राहगीर और स्थानीय लोगों को सांस संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. उड़ती धूल के प्रभाव से करीब साठ एकड़ भूमि में लगे ताइवान पिंक अमरूद फल को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है, जिससे किसान अजय कुमार मेहता सहित अन्य किसानों को प्रति वर्ष लाखों का नुकसान हो रहा है.

दिखावे का पानी का छिड़काव

हाइवा जैसे भारी वाहनों का निरंतर परिचालन धूल के स्तर को और बढ़ा रहा है. हालांकि सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाता है, लेकिन यह मात्र दिखावे तक ही सीमित है और प्रभावी नहीं है.

अच्छी सड़क की बाट जोह रहे ग्रामीण

सरसोत, सलैया और ढकचा पंचायत में लोग अच्छी सड़क के लिए तरस रहे हैं. सरसोत मोड़ NH 139 से बिहार को जोड़ने वाली बेला घाट और ढकचा तक की लगभग 15 किलोमीटर लंबी यह मुख्य सड़क पिछले दो दशकों से खराब स्थिति में है. सड़क बनाने को लेकर कई बार आंदोलन भी किये गये, लेकिन ग्रामीणों को अब भी अच्छी सड़क का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel