23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बढ़ेगी सीमावर्ती इलाकों में चौकसी

बुधवार को परिसदन के सभागार में अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें बिहार के औरंगाबाद व पलामू के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

मेदिनीनगर. बुधवार को परिसदन के सभागार में अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें बिहार के औरंगाबाद व पलामू के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में विधि-व्यवस्था संधारण सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. पर्व त्योहार, नगर निकाय चुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाने और संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ, आग्नेयास्त्र की तस्करी सहित अन्य सामानों के आवाजाही, नक्सली गतिविधि, बिना चालान के बालू, पत्थर व खनिज पदार्थों के परिवहन पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाया जायेगा. बैठक में पदाधिकारियों ने आपसी समन्वय बना कर सीमावर्ती इलाकों में निरंतर छापामारी अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. पलामू डीसी शशिरंजन ने कहा कि अंतरराज्यीय समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने से विधि व्यवस्था के संधारण में सफलता मिलेगी. दोनों जिलों के संबंधित विभागों एवं सीमावर्ती क्षेत्र के एसडीओ, एसडीपीओ, थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से अभियान चला कर अवैध गतिविधियों का रोकथाम और उसमें संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पलामू जिले के डीसी, एसपी व औरंगाबाद के डीसी, एसपी के नेतृत्व में संयुक्त अभियान चलाया जायेगा. तय किया गया कि होली त्योहार के पूर्व अवैध शराब व स्प्रीट की तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया जायेगा. बैठक में पर्व त्योहारों में निकलने वाले जुलूस के निर्धारित मार्ग का संयुक्त रूप से सत्यापन करने एवं संवेदनशील स्थानों पर वीडीओग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पलामू डीसी शशिरंजन, औरंगाबाद डीसी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहू, पलामू के डीएफओ सत्यम कुमार, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, छतरपुर एसडीओ आशीष गंगवार, हुसैनाबाद एसडीओ गौरांग महतो, औरंगाबाद एसडीओ के अलावा दोनों जिला के एसडीपीओ, थाना प्रभारी व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें