विश्रामपुर. गढवा रोड आरपीएफ़ ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर प्लेटफार्म परिसर से दो व्यक्ति को 100 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए लिखित जानकारी उत्पाद विभाग दी है. आरपीएफ़ के एएसआइ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म ड्यूटी के दौरान दो व्यक्तियों को संदेह के आधार पर कब्जे में लेकर सर्च किया गया, तो उनके पास से देशी शराब ( (टनौका) की 100 बोतल (प्रति बोतल 300 एमएल) बरामद किया गया है.हिरासत में लिए गये दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

