24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो युवक गंभीर

रविवार देर शाम बाइक हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद रविवार देर शाम बाइक हटाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर किया गया है. घटना हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के खलीफा मोहल्ला मधुशाला रोड की है. घायल युवकों के परिजन मिनहाज खलीफा उर्फ तेजू ने हुसैनाबाद थाना में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिनहाज खलीफा के अनुसार, उनका पुत्र शादाब इदरीशी और भतीजा शहबाज इदरीशी अपनी बाइक को एक दुकान के पास खड़ा किए हुए थे. उसी दौरान कुर्मी टोला निवासी पीयूष पासवान वहां पहुंचे और बाइक हटाने को लेकर कहासुनी शुरू हो गयी. आरोप है कि इसके बाद पीयूष ने फोन कर अपने भाई आयुष पासवान समेत रौशन चंद्रवंशी, कुंदन पटेल, अंकित कुमार और विमलेश पटेल को बुला लिया. मौके पर पहुंचने के बाद सभी ने मिलकर लोहे के रॉड और अन्य हथियारों से शादाब और शहबाज पर हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel