मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली राम जानकी मंदिर के नजदीक से 20 मई को दिन में गाय चोरी हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने शहर थाना क्षेत्र के कसाई मोहल्ला के श सोनू कुरेशी व मुन्ना कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल राजवार ने बताया कि शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली राम जानकी मंदिर के पास के सुदामा ने 20 मई को शहर थाना में मामला दर्ज कराया था. जांच के बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. नावा टोली राम जानकी मंदिर के नजदीक खुले में गाय चर रही थी. उसी क्रम में गाय चोरी हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

